
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के मिलने अचानक बीजेपी MLC पहुंच गए. बता दें की बीजेपी MLC राजधानी पटना के अटल पथ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी MLC संजय मयुख समेत तमाम नेता तारकिशोर प्रसाद मिले. सभी नेती की मांग थी की अटल पथ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगे. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सबके प्रिय नेता रहे हैं. अटल पथ पर उनकी प्रतिमा लगाने को लेकर विभागीय स्तर पर चर्चा होगी
आपको बता दें की 15 जनवरी, 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक से दीघा तक बने अटल पथ के पहले फेज का लोकार्पण किया था. अब इसके दूसरे फेज दीघा से जेपी गंगा पथ तक का निर्माण करीब 70 करोड़ रुपये से हुआ है. इसके लिए अशोक राजपथ के ऊपर आरओबी बना कर अलाइनमेंट में आने वाले एफसीआइ के गोदाम की कुछ भूमि का अधिग्रहण किया गया. करीब 1.30 किमी लंबी फोरलेन सड़क बनाकर इसे जेपी गंगा पथ के रोटरी से जोड़ दिया गया है.