breaking news

65वीं BPSC परीक्षा के तहत बिहार पुलिस को मिले 60 नए DSP, 21 महिलाएं भी शामिल

बिहार पुलिस को 60 नए DSP मिल गए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित 65वीं संयुक्त परीक्षा के तहत बिहार पुलिस सेवा के लिए 60 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई थी. गृह विभाग ने सभी 60 DSP की नियुक्ति वेतनमान लेवल- 9 (53100 से 167800) में किया है. अभी सभी को ट्रेनी DSP के तौर पर नियुक्त किया गया है.

इस बार नियुक्ति में खास बात ये है कि कुल संख्या का 35% महिलाएं हैं. यानि की 60 में से 21 महिला DSP की नियुक्ति हुई है. सरकार के आदेश के मुताबिक इन सभी DSP को योगदान के समय दहेज न लेने और देने का शपथ पत्र देना होगा. साथ ही हेल्थ सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा. वहीं जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद नौकरी भी जा सकती है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

सरकार द्वारा जिन ट्रेनी DSP की नियुक्ति हुई है उनमें अभिनव पराशर, अनीशा राणा, चंदन कुमार ठाकुर, आयुष श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार,पौरूष अग्रवाल,निशांत गौरव, आकाश किशोर, राजीव कुमार, फैज आलम सबा, निशांत कुमार, आलोक कुमा​​​​​​​र,​​​​​​​ कनिष्क श्रीवास्तव, रूपेश नारायण, विशाल आनंद, संतोष कुमार पोद्दार, ईशा गुप्ता, गौरव कुमार यादव शामिल हैं.

इसके अलावा आसिफ आलम, विकास कुमार,अमित कुमार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, कन्हैया कुमार, दुर्गेश दीपक, आनंद कुमार सिंह, वसीम फिरोज, पवन कुमार यादव, अंकुर कुमार, रवि कुमार, आशीष कुमार, शत्रुध्न कुमार मंडल, संजीत कुमार गुप्ता, दयानंद कुमार, सनी दयाल, अनिल कुमार, नीतीश चंद्र धारिया शामिल है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button