breaking news

द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनते ही BJP कार्यालय में जश्न शुरू, खुद ढोल-नगाड़े बजाने लगे दोनों डिप्टी CM

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है. वोटों की गिनती संसद भवन में हो रही है. एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में आगे चल रही हैं. हालांकि अभी जीत का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना तय है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता औए नेता अभी से जश्न के मूड में आ गये हैं. बिहार सहित देश भर में बीजेपी के दफ्तरों पर ढोल नगाड़े बजने शुरू हो गये हैं और कार्यकर्ता मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. वहीं पटना में बिहार के दोनों डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी खुद ही ढोल-नगाड़े बजाने लगे.

एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उन्हें जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू सिर्फ एनडीए की नहीं बल्कि देश के तमाम लोगों को लगा कि ये हमारे घर की उम्मीदवार है. देश का एक-एक नागरिक इस जीत से उत्साहित है. वहीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भी राष्ट्रपति बनने पर द्रौपदी मुर्मू को जीत की बधाई दी है. साथ ही विपक्ष द्वारा द्रौपदी मुर्मू पर हमला को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. रेणु देवी ने कहा कि हमला का हमलोगों ने गमला निकाल दिया
इससे पहले एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत पर ललन सिंह ने कहा कि ये अचंभित करने वाली जीत नहीं है. इसकी संभावना पहले से थी और पीएम मोदी ने देश की गरीब आदिवावासी समुदाय की महिला को उम्मीदवार बनाया. विपक्षी पार्टियों के भी कई खेमों ने उनको समर्थन दिया है. ललन सिंह ने कहा कि उनकी ऐतिहासिक जीत होगी. वह देश के पप्रथम नागरिक के रूप में सेवा करेगी. जिस प्रकार उन्होंने इसके पहले उड़ीसा सरकार में मंत्री के रूप में और झारखण्ड में राज्यपाल के रूप में काम किया है.

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुकाबला एनडीए की उम्मादवीर द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच है. वोटों की गिनती संसद भवन में आज सुबह 11 बजे से ही जारी है. दूसरे राउंड की गिनती के बाद द्रौपदी मर्मू को अब तक 1349 वोट, जबकि यशवंत सिन्हा को 537 वोट मिले हैं. देश के 15वें राष्ट्रपति के चयन के लिए 31 स्थानों पर मतदान 18 जुलाई को हुआ था. राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,033 निर्वाचित विधायकों समेत कुल 4,809 मतदाता मतदान के पात्र थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button