नया महीना शुरू होते ही लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. मई महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी कर दी गई है. तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपए का इजाफा कर दिया है। हालांकि राहत की बात है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू गैस की की कीमते नहीं बढ़ाए जाने की वजह से आम लोगों की राहत मिली है.
जानकारी के मुताबिक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2504.00 रुपये से बढ़ाकर 2608.00 रुपये कर दी गई है।. इसकी कीमत 103.50 रुपये बढ़ाई गई है. 47.5 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 6254.00 रुपये से बढ़ाकर 6513.00 रुपये कर दी गई है. इसकी कीमत 259.00 रुपये बढाई गई है.
आपको बता दें कि पिछले महीने एक अप्रैल को भी ईंधन कंपनियों द्वारा कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया था. अप्रैल महीने में कमर्शियल गैस सिलेंड की कीमतों में 250 रुपयों की वृद्धि की गई थी. एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से इसका असर शादी कार्यक्रम पर पड़ सकता है