breaking news

रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या के तऱफ से चिकित्सकों को किया गया सम्मानित, पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन

1 जुलाई 2022 को पृथ्वी पर ईश्वर के रूप में पूजे जाने वाले चिकित्सकों का दिवस “डॉक्टर डे” को रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या 3250 ने खास रूप से मनाया। आज आयोजित कार्यक्रम में क्लब द्वारा बिहार के नामचीन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया । इस दौरान क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मोनी त्रिपाठी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिवस हमारे लिये महत्वपूर्ण है । आज सुबह पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । वही शाम को स्वस्थ समाज और राष्ट्र के निर्माण मे लगे इस सभागार मे उपस्थित, धरती के भगवान की संज्ञा से विभूषित डॉक्टर्स समुदाय से शहर के ख्याति प्राप्त चिकित्सको का doctors day पर सम्मान करने का का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है । इसके साथ ही उन्होंने CA डे की भी शुभकामनाएं दी।


रोटरी चाणक्या के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब चाणक्या के स्थापना के 14 साल हो गए और क्लब स्थापना के काल से ही समाज में लगातार अलग अलग सेक्टर में कार्य कर रही है। आने वाले समय में क्लब द्वारा आई हॉस्पिटल तथा डायलिसिस सेंटर की भी स्थापना होने जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश नारायण सिंह ( बिहार विधान परिषद के सभापति) मौजूद थे। साथ ही चीफ गेस्ट – प्रवीर कुमार (रिलायंस हेट बिहार /झारखंड ) भी मौजूद रहे। इसके साथ क्लब के सचिव ललित कुमार डालानिया तथा कोषाध्यक्ष गिरिधर झुनझुनवाला की भी उपस्थिति रही।

चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए डाक्टरों को मिला सम्मान :
चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले डाक्टरों में डा. अजीत प्रधान,. डॉक्टर मनीष मंडल,डा. संजय कुमार गुप्ता, डा. संतोष, डा. आजाद, , डा. अनुज कुमार सिंह, डा. निशांत त्रिपाठी, डा. प्रशांत, डा. अशोकानंद ठाकुर, डा. शैलेंद्र तिवारी, डा. संथालिया, डा. केएम मिश्रा, डा. प्रज्ञा मिश्रा, डॉक्टर प्रगति सिन्हा, डाक्टर अशोक, डॉक्टर संजीव, डॉक्टर विनीता, डॉक्टर नंदनी तथा डॉक्टर स्वेता आदि चिकित्सकों को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।

CA भी किए गए सम्मानित..

कार्यक्रम के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक लोहिया, आनंद त्रिपाठी, अभिषेक अग्रवाल, सुजीत सिंघानिया, अक्षय सिंघानिया तथा सुमन सौरभ जी को अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button