
पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। पटना एसएसपी के विवादित बयान के बाद मानवजीत सिंह ढिल्लो शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने चौबीस घंटे के भीतर पूरे मामले पर जवाब मांगा है। एडीजी ने कहा कि आखिर एसएसपी ने ऐसा बयान क्यों दिया? इस बयान को लेकर एडीजी ने पटना एसएसपी से शॉ कोज नोटिस जारी किया है
दरअसल फुलवारीशरीफ से 3 आतंकी के पकड़े गये थे जिसके बाद पटना एसएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उनकी जुबान अचानक फिसल गयी। एसएसपी ने कहा कि आरएसएस की शाखा की तर्ज पर देश विरोधी तत्व तैयार किये जाते हैं। पटना एसएसपी के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी। लगे हाथों बीजेपी ने हमला बोल दिया। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल तो यहां तक कह दिए कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बचौल ने पटना एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग कर दी।
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने फुलवारीशरीफ में मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण देने की आड़ में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से कर दी। पटना SSP ने कहा कि RSS अपनी शाखा ऑरगेनाइज करती है लाठी की ट्रेनिंग देते हैं। उसी तरह से ये लोग भी शारिरीक प्रशिक्षण के नाम पर यूथ को बुलाकर प्रशिक्षित कर रहे हैं थे। उसी के साथ अपने एजेंडे से यूथ का ब्रेन बॉश कर रहे थे। एसएसपी के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोलते हुए कहा कि अपने इंटेलिजेंस के फेल होने पर इस तरह का बयान जो देता है। ऐसे व्यक्ति को पटना का एसएसपी रहने का कोई औचित्य नहीं है।
पटना एसएसपी के विवादित बयान के बाद मानवजीत सिंह ढिल्लो शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने चौबीस घंटे के भीतर पूरे मामले पर जवाब मांगा है। एडीजी ने कहा कि आखिर एसएसपी ने ऐसा बयान क्यों दिया? इस बयान को लेकर एडीजी ने पटना एसएसपी से शॉ कोज नोटिस जारी किया है।