
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के झरखंड दौरे को लेकर यह अटकलें सामने आ रही थी कि तेजस्वी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सकते हैं। आखिरकार तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाक़ात कर लिया है। मुलाक़ात की जानकारी खुद हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दिया है। झारखंड के मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, युवा नेता तेजस्वी यादव भाई से आवास में मुलाकात हुई।
गौरतलब हो कि अपनी पार्टी की मजबूती को लेकर तेजस्वी यादव दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं। तेजस्वी बीते शनिवार को रांची पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि झारखंड दौरे को लेकर तेजस्वी यादव काफी उत्साहित थे। झारखंड पहुंचते ही राजद के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि तेजस्वी 2024 के चुनाव को लेकर अभी से सक्रीय हैं और इसी बीच उन्होंने झारखंड में दो दिवसीय दौरे का फैसला किया। तेजस्वी यादव ने आगामी चुनाव को लेकर कई लक्ष्य तैयार कर रखे हैं। आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा में फिलहाल राजद के सिर्फ एक विधायक हैं, जो तेजस्वी यादव के चिंता का कारण बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि हेमंत सोरेन से मुलाक़ात कर तेजस्वी यादव ने क्या फैसला किया। साथ ही उनके इस फैसले से जेडयू पर क्या असर पड़ेगा, इसपर भी लोगों की नजरें टिकी होंगी।