बड़ी खबर ।

अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों ने बीजेपी जिला कार्यालय पर किया हमला, तोड़फोड़ के बाद लगाई आग

बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों ने आक्रोश ने उग्र रूप ले लिया है। यहां गुस्साए छात्रों ने बीजेपी जिला कार्यालय पर हमला बोल दिया है। आक्रोशित छात्रों ने बीजेपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दिया है। इस दौरान गुस्साए छात्रों ने कार्यालय में रखे फर्नीचर और अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पूरे कार्यालय को आग के हवाले कर दिया है.

बीजेपी कार्यालय को आग लगाने के बाद छात्र मौके से फरार हो गए हैं। अगलगी के कारण कार्यालय में रखे सभी कागजात एवं 300 कुर्सियां सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता बीजेपी कार्यालय पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना है। बीजेपी नेताओं ने इसके लिए जिला प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है.

दरअसल, सेना बहाली की नीति में मोदी सरकार ने जो बदलाव किया उसे लेकर देश भर में भारी बवाल मचा हुआ है। मोदी सरकार की तरफ से अग्निपथ योजना की शुरुआत किए जाने का विरोध सबसे पहले बिहार से शुरू हुआ और अब बिहार के लगभग हर जिले में सरकार की नीति के खिलाफ युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। बक्सर, आरा, सिवान, जहानाबाद, छपरा, मुंगेर, कैमूर, नवादा और सहरसा तमाम जिलों में युवा रेलवे ट्रैक पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के हंगामे के कारण रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सुबह से ही प्रदर्शनकारी छात्र अग्निपथ योजना के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button