पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से अब तक 30.80 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि 2014 से अब तक कुल 30.80 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ है, जबकि वर्ष 2017-18 में सबसे ज्यादा 10.64 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारण किया जाता है। अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि प्रसार भारती की ओर से अब तक मन की बात के 78 एपिसोड प्रसारित हुए हैं।रेडियो और दूरदर्शन के अलावा 91 निजी प्राइवेट चैनलों और डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर भी इसका प्रसारण हुआ है।