
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बीते शनिवार को गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब गुजरात में नए मुख्यमंत्री कोण बनेंगे इसपर लोगों की नज़रें टिकी हुई है। गांधीनगर भाजपा ऑफिस में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई उसके बाद यहां विधायक दल की बैठक चली जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि गुजरात के नए सीएम के पद पर किसकी दावेदारी होगी।
आपको बता दें कि विजय रुपाणी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी भाजपा ऑफिस में मौजूद रहे। साथ ही गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम भी इस पद के लिए सामने आ रहा था। मगर इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया सीएम बनाया गया। आपको बता दें कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के घाटलोडिया से विधायक हैं। विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है।