#bihar #BiharNews #TheIndiaTop #crime #firingBiharpoliticsSPECIAL STORYstateबड़ी खबर ।

बिहार अब बीमारू राज्य नहीं, दुनिया ने माना तरक्की की राह पर है बिहार

बिहार हमेशा से ही अपने पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व की वजह से दुनियाभर की नजरों में था। कालांतर में बिहार अपनी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों के कारण भी विश्व पटल पर बिहार जाना गया। आज बिहार में हो रहे आधारभूत परिवर्तन और सुदृढ़ होती व्यवस्थायें न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर में इसकी छवि को बदलकर रख दिया है। इसका बहुत हद तक श्रेय जाता है सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को। तो आइए हम बताते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे बड़े- बड़े लोगों ने क्या कहा और उनके शासन व्यवस्था के बारे में क्या कहा है।

सुशासन बाबू नीतीश कुमार

“बिहार में स्थिति काफी बदल गयी है। सकारात्मक पहल और नेतृत्व की बदौलत ही स्थिति में अनुकूल परिवर्तन हुए हैं”
-नोबल पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन

“यह वह बिहार नहीं जो पहले हुआ करता था। अब सड़के दिखती हैं, योजनाएँ दिखती हैं, खतरनाक बीमारियों से बचाने वाले टीके भी लोगों को लग रहे हैं”
-माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख बिल गेट्स

“बिहार आकर काफी खुश हूँ। नीतीश कुमार का कार्य उत्साहजनक है”
-परम पावन दलाई लामा

“पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने आर्थिक क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है”
-योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया

“बिहार के विकास का सबसे बड़ा कारण है, कानून व्यवस्था का पटरी पर आना। बिहार से सीख लें, अन्य राज्य”
– प्रसिद्ध अर्थशास्त्री स्वामीनाथन एस. अंक्लेसारिया अय्यर

“चीन के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे तेज” – प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिका न्यूज वीक

“वर्ल्ड क्लास ओवरब्रिज, चमचमाती सड़कें और उन पर दौड़ रही गाड़ियाँ, बन रही बिहार की पहचान” -प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिका इकॉनोमिस्ट

“मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने संस्थानों की आधारभूत कार्य संस्कृति को बदला -प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिका न्यूज वीक

“नीतीश जी से सुशासन के कुछ गुर सीखने हैं” -दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (सी.एन एन-आई.बी.एन, इण्डियन ऑफ द ईयर के समारोह में)।

“बिहार को विशेष पहचान दिलाने की मुख्यमंत्री की कोशिशों को राज्य से बाहर व्यापक स्वीकृति। कारोबार करने के लिए मुम्बई से बेहतर पटना” -विश्व बैंक रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button