पोर्न फिल्म रैकेट मामले में मुंबई पुलिस की टीम एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित बंगले पर जांच के लिए पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में शिल्पा से पूछताछ करेगी। पोर्न केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा (शिल्पा के पति) को भी पुलिस साथ लेकर पहुंची है। माना जा रहा है कि दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।वहीं राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें 41A के तहत नोटिस नहीं दिया था। बता दें 41A का नोटिस पुलिस के सामने पेशी के लिए होता है। अगर व्यक्ति इस नोटिस का पालन करता है तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, सिर्फ पूछताछ के लिए ले जाया जा सकता है।
Related Articles
Check Also
Close