मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति के कई राजफाश करने में जुटी है। अब पुलिस को राज के अंधेरी वाले ऑफिस में एक मिस्ट्री वॉल और उसमें छिपाई गई अलमारी का पता चला है। इसके बाद शनिवार को नए सिरे से इस ऑफिस की तलाशी ली गई। क्राइम ब्रांच को अलमारी में कुछ बॉक्स और कई फाइलें मिली हैं जिनमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी जानकारियां हैं।बता दें कि इससे पहले, क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को भी इसी ऑफिस में छापेमारी की थी, लेकिन तब छिपी हुई अलमारी नजर नहीं आई थी। पुलिस को वियान इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों से पूछताछ में इसका पता चला। अब तक हुई पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा ने भी इसके बारे में खुलासा नहीं किया था। हालांकि शनिवार को एक कर्मचारी ने यह राज उगला, तब अलमारी बाहर आ गई।
Related Articles
Check Also
Close