अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही कोरोना से जुड़ी गलत जानकारियां ‘लोगों को मार रही हैं’। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मीडिया ने बाइडेन से कोरोना को लेकर सोशल मीडिया की भूमिका पर सवाल किया था। बाइडेन ने कहा कि वैक्सीनेशन न कराना ही एकमात्र महामारी है। बाइडेन के बयान पर फेसबुक ने कहा कि वह पब्लिक हेल्थ की रक्षा के लिए ‘एग्रेसिव एक्शन’ ले रहा है। फेसबुक के प्रवक्ता केविन मैकलिस्टर ने कहा कि कंपनी उन आरोपों से विचलित नहीं होगी जिनमें कोई फैक्ट नहीं है। कंपनी ने एक अलग बयान में कहा, ‘हमने कोरोना की गलत सूचना से जुड़े 18 मिलियन (1.80 करोड़) से अधिक पोस्ट डिलीट किए हैं और बार-बार नियम तोड़ने वालों का अकाउंट भी बंद किया है।’