बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति और पोर्नोग्राफी केस में फसे राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं।बता दें कि बीते दिनों पोर्नोग्राफी केस मामले में शिल्पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इसी पूछताछ को लेकर अब नया खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, 23 जुलाई की शाम को जब पुलिसवाले राज कुंद्रा को लेकर उनके घर पहुंचे थे, तो उनको देखते ही शिल्पा शेट्टी भड़क गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।एक्ट्रेस ने कई पुलिसवालों के सामने चिल्लाते हुए राज से कहा कि इस केस ने परिवार की बदनामी कर दी है। उनके हाथ से कई एंडोर्समेंट और बिजनेस डील्स निकल गए हैं। उन्होंने राज से कहा कि उन्हें अपने ऐप या जो भी उनका बिजनेस था उसके बारे में शिल्पा को बताना चाहिए था। इसके बाद शिल्पा शेट्टी जोर-जोर से रोने लगी। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि शिल्पा को रोता देख राज कुंद्रा की आंखों में पानी आ गया था।
Related Articles
Check Also
Close