
THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है | इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रह रहे हैं | सोशल मीडिया पर लोग जंगली जानवरों की वीडियो को बड़े चाव से देखते हैं | जानवरों का अजीब स्थिति में इंसानों से मिलने या फिर डराने वाले वाकये | ऐसी में वीडियो अगर सांप का हो तो लोग खूब रूचि ले कर देखते है |
सोशल मीडिया पर हाल ही एक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है | वीडियो इतना खतरनाक कर कि इसे देखते हुए आपकी सांस भी रुक सकती है | विदेई में दिखते हैं कि जैसे ही बादमी स्कूटी का बोनट खोलने की कोशिश करता है उसी वक्त सांप हमला करने को तैयार हो जाता है | कुछ ही देर बाद आदमी इ क प्लास्टिक का कंटेनर लता है और सांप को सावधानी से अंदर ले जाता है | अंत में, वह सांप को कंटेनर के अंदर रखने में कामयाब होता है और उस पर ढक्कन लगा देता है |
इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुसंता नंदा ने ट्विटर पर एक साल पहले पोस्ट किया था लेकिन यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे पोस्ट करते हुए नंदा ने लिखा, “बारिश के मौसम में ऐसे मेहमानों आना आम है लेकिन सांप को पकड़ने का यह तरीका सही नहीं है इसे कभी न आजमाए।”