politicsUncategorized

राजद प्रवक्ता का बिहार सरकार पर हमला, सरकारी व्यवस्था को बताया नाकाम…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: राजद के प्रवक्ता मृत्युजंय तिवारी ने बिहार सरकार को घेरे में ले लिया है। उन्हें बिहार सरकार को नाकाम बताते हुए कई सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में राज्य सरकार सिर्फ हवाहवाई घोषणाएं करती है मगर सच्चाई सबके सामने है। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, स्वास्थ व्यस्था का मुद्दा उठाकर सरकार पर हमला बोला है।

मृत्युजंय तिवारी ने कहा कि दूसरे लहर में सरकार की नाकामी सामने आ चुकी है। कई राज्य तीसरे लहर की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन सरकार अभी इसको लेकर ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रही है। अगर सरकार अब भी सावधान नहीं हुई तो जो परिणाम दूसरे लहर में सामने आया था, दुबारा भी वैसी ही स्थिति बन जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए न तो बेड उपलब्ध है न ही दवाइयां। उन्होंने अस्पातलों की स्थिति को चिंताजनक बताया है।

सरकार की कई योजनाओ की तरफ इशारा करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में 31 अगस्त तक सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिये गए थे, लेकिन अभी तक कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो सके हैं। ऐसे में सरकार कैसे तीसरे लहर से निपटेगी, यह कहना मुश्किल है। सरकार को चाहिए कि घोषणाओं की जगह अब लोगों की जान बचाने के लिए व्यवस्था करने पर जोर दें। इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षा व्यवस्था, कानून व्यस्था के साथ साथ कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी आवाज बुलंद की है।

Related Articles

Back to top button