BiharUncategorized

पारस खेमे के नेता को लोजपा के प्रवक्ताओं से जान का खतरा, शिकायत दर्ज की

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के खेमे के बीच गर्माहट बढ़ती ही जा रही है। हद तो तब हो गयी जब ये लड़ाई थाने तक जा पहुंची। पारस खेमे के नेता केशव सिंह ने कल शास्त्री नगर थाने में लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की थी। केशव सिंह ने शिकायत की कि उन्हें चिराग पासवान, सौरभ पांडे के साथ लोजपा के अन्य कई प्रवक्ताओं से जान का खतरा है।

फोन पर मिल रही धमकी

केशव सिंह को भला कौन नहीं जानता। वो कभी लोजपा के साथ रहे तो कभी उन्होंने जदयू में शामिल हुए, फिलहाल केशव सिंह पारस खेमे का दामन थामे बैठे हैं। दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें फोन पर लगातार धमकियां मिल रही है कि पारस खेमे का सफल कार्यक्रम कराया तो ठीक नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे फोन 1 बार नहीं बल्कि 6 बार आ चुका है।

पुलिस से मांगी सुरक्षा

केशव सिंह ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने चिराग पासवान के साथ उनके सहयोगी सौरभ पांडे एवं अन्य प्रवक्ता का नाम दिया है जिनमे कृष्ण कुमार कल्लू, अमर आजाद जैसे नाम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button