
THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : गणेश चतुर्थी के मौके पर हर कोई बाप्पा को अपने घर लाया है | जहां त्यौहार की रौनक बनी हुई है वहीं हमरे सेलेब्स को भी कुछ ख़ास अंदाज़ में सोशल रंग जमाये हुए हैं | इस बीच फेमस टीवी फेस दिशा परमार और बिगबॉस 14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य भी अपने घर गणपति लाये | दोनों की हाल ही में एक दुसरे से शादी हुई है |

इस जोड़े की शादी के फंक्शन की फोटोज़ अभी कुछ कम नहीं हुई थी कि गणपति पूजन की फोटोज़ काफी तेज़ी से वायरल होना शुरू हो गयी है | उन फोटोज़ में राहुल वैद्य और दिशा परमार का अपने फैशन सेंस का नमूना देते दिखे |
राहुल वैद्य ने पीले रंग का सिल्क कुर्ता पहना हुआ है | इसमें काला सफ़ेद रंग की छोटी छोटी बूटियां प्रिंटेड है|
दिशा ने एक गोल्डन बॉर्डर वाली साडी पहनी है जिसका रंग पीला है और पूरी साड़ी में गोल्डन प्रिंट है | साडी पर कई कलाकृतियों वाला सफ़ेद पल्लू भी है | उनके ब्लाउज़ का रंग काला है जिसपर खूबसूरत कढ़ाई की हुई है | दिशा ने गोल्डन ट्रेडिशनल ज्वेलरी और मंगलसूत्र पहना है और हाथों में गोल्डन कंगन भी है | वे इस कॉन्स्ट्युम में खूबसूरत दुल्हन की तरह लग रही हैं |

राहुल और दिशा फैशन के साथ साथ घर की सजावट का भी खासा ख्याल रखा है | एक बहुत ही खूबसूरत गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर उसे खूबसूरत ढंग से सजाया है | मंदिर को पीले रंग के पर्दे से सजाया है तथा प्रतिमा के पीछे की दीवार को गुलाबी रंग से सजाया गया है |
राहुल और दिशा अपने इस ड्रेसिंग सेन्स में काफी कमाल के लग रहें हैं | जब भी वे दोनों साथ आते है उनके लुक्स देख के फैंस अचंभित हो जाते हैं