Business

बिक जायेगा आईबीएचएल म्यूचुअल फंड का कारोबार, डील को मिली CCI se मंजूरी

THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का म्यूचुअल फंड कारोबार अब बिक रहा है। कंपनी इस कारोबार को करीब 175करोड़ रूपयों में ग्रोव को बेच रही है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ( CCI ) ने इस को बेचने की मंजूरी दी है। आपको बता दें कि इंडियाबुल्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियों -इंडिया बुल्स एसेट मैनेंजमेंट कंपनी लिमिटेड (आईएएमसीएल) और इंडियाबुल्स ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (आईटीसीएल) ने इस साल मई में नेक्स्टबिलियन टेक्नोलॉजी (ग्रोव) के साथ म्यूच्यूअल फण्ड व्यवसाय की बिक्री के लिए पक्का समझौता किया था |

यह सौदा दोनों अनुषंगियों द्वारा किया जायेगा | बताया जा रहा है कि इंडियबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि म्यूच्यूअल म्यूच्यूअल फण्ड व्यवसाय को बेचने के पीछे उसका मकसद अपने खुदरा रियल स्टेट संपति प्रबंध व्यवसाय पर ध्यान देना है | म्यूच्यूअल फण्ड उसका मुख्या कारोबारी क्षेत्र नहीं है |

आपको बता दें कि ग्रोव की बात करें तो इस कंपनी ने अपना वित्तीय सेवाओं का कारोबार मई 2016 में शुरू किया था | बेंगलुरु मुख्यालय वाली इस कंपनी को टाइगर ग्लोबल, सेक्यूआ कैपिटल इंडिया,वाई कम्बीनेटर और रिब्बिट कैपिटल जैसे निवेशकों का समर्थन प्राप्त है | कंपनी भारत के 900 से अधिक शहरों में डेढ़ करोड़ जसे अधिक उपयोगकर्ताओं को सेवायें देता हैं |

Related Articles

Back to top button