Bihar

ज़हरीली शराब बनी जानलेवा, 2 की मौत, 4 अस्पताल में भर्ती

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चकसिगार पंचायत में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गयी । इसके अलावा चार लोगों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की अनुसूचित जाती बस्ती में लोग शराब का सेवन करते हैं इसी बीच ज़हरीली शराब पीने से 2 लोगों की जान चली गयी और 4 लोग बीमार पड़ गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है की युवक की मौत शराब पीने से ही हुई है वही दूसरी ओर पुलिस ने कहा की पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा की मौत की वजह क्या है।

मौके पर पहुंचे एसडीओ एवं एसडीपीओ

ख़बरों के मुताबिक़ मंगलवार की शाम नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में 10 लोगों ने शराब पार्टी की थी। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में 10 लोगों ने शराब पार्टी की थी। जहरीली शराब पीने के कारण चकसिंगार पंचायत में हुई मौत में 30 वर्षीय पुत्जितेंद्र राम और 28 वर्षीय शिव कुमार राम शामिल हैं। साथ ही शिवजी भगत, दिनेश राम, उदय राम, विजय राम बीमार हो गये है जिनको अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
घटना सामने आते ही इलाक़े में सनसनी फ़ैल गयी। मौके पर एसडीओ अरुण कुमार एवं एसडीपीओ राघव दयाल भी पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।

प्रशासन और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी

एसडीपीओ ने जानकारी दिया है कि दो लोगों की मौत हुई है और चार लोग बीमार हैं। गांववालों का कहना है की मौत शराब पीने से ही हुई है वहीं परिजनों द्वारा इस बात को स्वीकार नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्थानीय लोगों का कहना है की राज्य भर में खुले आम शराब बेची जा रही है मगर प्रशासन सो रही होती है।दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पहले अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की मौत किस कारण से हुई है।

Related Articles

Back to top button