
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस ने लोगों की ज़िन्दगी में कई तरह का नुकसान किया है। बात लोगों के रोज़गार की हो या पर्व-त्यौहार को मनाने की आजादी की हो। पिछले वर्ष यानी 2020 में सरकार ने दुर्गा पूजा में पंडालों में मूर्ति स्थापित करने पर रोक लगा दी थी। मगर इस बार जिला प्रशासन से लाइसेंस लेकर पंडालों में माता की मूर्ति स्थापित कर सकते है।

पूजा समिति के द्वारा तैयारियां शुरू
पिछले साल पंडाल में मूर्ति स्थापित करने के जगह कलश पूजा की गई थी. मगर इस बार कोरोना के स्थिर मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस पर मंजूरी दे दी है। इसके बाद पूजा समितियों के साथ साथ लोगों के बीच उत्साह बढ़ना लाजमी है। नवरात्री अब करीब आ चुका है। ऐसे में लोगों ने पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है। कई जगह पर मूर्ति निर्माण के लिए कारीगरों को बयाना तक दे दिया गया है।

अब भी सावधानी बरतने की जरूरत
कोरोना के मामले में गिरावट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि सरकार अब भी सावधानी बरतने को कह रही है। कोरोना की तीसरी लहर भयावह हो सकती है। इसको ध्यान में रखकर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा।