
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मामला मोतिहारी शहर का है जहां ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। पहले गांववालों ने पुलिस की पिटाई की फिर उसकी गाड़ी को तोड़फोड़ कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना मोतिहारी शहर के समीप रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के सपही गांव की है जहां भूमि विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। लड़ाई इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर मारपीट को शांत करने में जुट गई। दोनों पक्षों ने पुलिसवालों पर ही हमला शुरू कर दिया। पुलिसवालों की जमकर पिटाई की गई। सूत्रों के मुताबिक़ 4 पुलिसवालों को हमले का शिकार बनाकर उन्हें घायल कर दिया गया जिसमें रवि कुमार, दिगंबर कुमार, राजू पटेल और रामशरण सिंह जैसे पुलिसकर्मी शामिल हैं। फिलहाल मोतिहारी सदर अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।
मारपीट के दौरान पुलिस की गाड़ी छतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि पुलिस को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की सुचना मिली थी। सुचना मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची। जब पुलिसवालों ने मामले को काबू में लाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिसवालों की जन्मकर पिटाई कर दी। हद तो तब हो गई जब दोनों पक्षों ने मिलकर पुलिस की गाडी को तोड़फोड़ कर छतिग्रस्त कर दिया। भूमि विवाद में मारपीट कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।