Bihar

बिहार में आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल, unlock-6 में मिली कई रियायत

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: कोरोना के तीसरे लहर यानी 9 अप्रैल से ही सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था।140 दिन बाद आज से बिहार के सभी धार्मिक स्थलें खोली जाएंगी। बिहार सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की थी कि कल से यानी 26 अगस्त से मंदिरों में भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे साथ ही मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च को भी पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। आपको बता दें कि unlock-6 के मुताबिक सभी दुकाने, मॉल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ऑफिस और पार्क भी पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे।

कुछ पवंदियां अभी भी

जिस तरह से पहले हमने कोरोना को मात दी है उसी तरह आने वाले तीसरे लहर से भी हमें बचाव कर लड़ना है। फिलहाल कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए बिहार में आज से बहुत सारी रियायतें दी गई है । जान ले कि पावंदियों को पूरी तरह से नहीं हटाया गया है। सरकार लगातार ये कह रही है की अब भी हमें सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही आपको बता दें की शादी विवाह में DJ या बैंडबाजा बजाने की अनुमति नहीं दी गयी है।इसके साथ ही श्राद्ध या अन्य समारोह में लोग 50 फीसदी क्षमता के साथ ही मौजूद हो सकेंगे। साथ ही सिनेमा हॉल,क्लब, जिम, रेस्टोरंट एवं स्वीमिंग पूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। इससे पहले शाम 7 बजे तक ही सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत मिली थी।

कोरोना का टिका लगवाना होगा अनिवार्य

कोरोना वायरस के तीसरे लहर को ध्यान में रखते हुए हमें सतर्कता बरतने की भी जरुरत है। सरकार ने साफ़ तौर पर ये कहा है कि कोई भी संस्थान या परिस्थान खोलने के पहले ये सुनिश्चित कर ले की सभी कर्मियों ने कोरोना का टिका लगवा लिया हो।

Related Articles

Back to top button