Bihar

शहर में किसी भी एटीएम मशीन पर नही है गार्ड

संवाददाता : प्रशांत कुमार

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मोतिहारी के चकिया शहर स्थित आर एन पेट्रोलपम्प के पास सेनानी मार्केट में लगे केनरा बैंक एटीएम पर फ्राड करते एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही मौके का फायदा उठाते हुए फ्राड का अन्य साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस पकड़े गए फ्राड की तलाशी के दौरान जेब में रखा एक स्वाइप मशीन व अपने नाम का दो आधार कार्ड तथा दुसरे नाम का एटीएम व एक ब्लेंक एटीएम सहित 45 हजार नगदी के अलावा डेढ सौ नेपाली करेंसी समेत अन्य सामग्रियां बरामद किया। पकड़े गए फ्राड की पहचान पकडी दयाल थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में बतायी गयी है.

घटना की बाबत मिली जानकारी के अनुसार उक्त बैंक के लगे एटीएम में मार्केट का एक दुकानदार रूपया निकालने के उदेश्य से एटीएम पर पहुंचा, इस क्रम में पूर्व से घात लगाये फ्राड ने विश्वास में लेकर दुकानदार से उसका कार्ड ले लिया तथा पलक झपकते ही अपने अन्य साथी के मदद से दुकानदार के कार्ड अपने स्वाइप मशीन में लगाकर स्वाइप कर लिया लेकिन दुकानदार की पैनी नजर से वह नहीं बच सका दुकानदार ने गिरफ्तार फ्राड को धर दबोचा व शोर मचाने लगा, शोर सुन कर अगल-बगल के दुकानदार वहां पहुँच गये जिनके सहयोग से फ़्रॉड पकड़ में आ गया। मौके पर एएसआई प्रमोद कुमार दलबल के साथ पहुंच फ्राड को अपने अभिरक्षा में ले लिया। साथ ही शहर के व्यवसायी व ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन एटीएम सेंटर पर लुट व अनेक प्रकार के विधि माध्यम से फ्राड की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे रूपया निकालने गये लोगों की रूपया के साथ सकुशल घरों तक पहुचने मे सांसें फुलती रहती है बचाव के लिए सिक्युरिटी गार्ड की बहाली की मांग की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button