
राजधानी के हड़ताली मोड़ के पास पुलिस ने चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर पहले तो चाय दुकानदार की लाठी से पिटाई कर दी। इसके बाद चाय की केतली में लात मार दी। इस घटना में चाय दुकानदार के भतीजे का दोनों पांव झुलस गया। यह आरोप जख्मी बच्चे ने एसके पुरी थाने की पुलिस पर लगाया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

चाय दुकानदार के जख्मी भतीजे ने बताया कि हड़ताली मोड़ के पास स्थित पंत भवन के पास उसकी चाय की दुकान है। आज एसके पुरी थाने की पुलिस बोलेरो से पहुंची। उसमें से चार-पांच पुलिसवाले उतरे। उतरते ही चाय मांगी। इसके बाद सिगरेट देने को कहा। इसके पैसे मांगने उनमें से दो ने उसके चाचा को लाठी से पीट दिया। इसके बाद चूल्हे पर चढ़ी चाय की केतली में लात मार दी। गर्म चाय गिरने से उसके दोनों पांव बुरी तरह जल गए।