
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क : इस वक्त की ताजा खबर बिहार के सियासी गलियारे से सामने आ रही है जहाँ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पत्र लिखा है. सीएम नीतीश को लिखे पत्र में तेजस्वी यादव ने उनके सामने तीन बड़ी मांगों रखी है. तेजस्वी ने लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान और आरजेडी के कद्दावर नेता रहे स्व डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग सरकार से की है.
बीते गुरूवार को भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया के जरिए नीतीश सरकार के सामने इन तीनो मांगों को रखा था. उन्होंने कहा था कि बिहार की राजनीति में अपनी छाप छोड़ने वाले इन दोनों नेताओं की प्रतिमा जरूर स्थापित होनी चाहिए और साथ ही उन्होंने एक और मांग करते हुए कहा की इनकी जयंती या पुण्यतिथि पर हर वर्ष राजकीय समारोह का आयोजन हो. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से यह मांग की थी कि नीतीश सरकार रघुवंश बाबू के उन मांगों को पूरा करे, जो उन्होंने अपने जीवनकाल के आखिरी समय में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में की थी.
शुक्रवार को तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि “स्व० डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह एवं स्व० रामविलास पासवान राज्य के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ प्रखर समाजवादी नेता भी थे.. दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की सराहनीय सेवा की. दोनों बिहार के ऐसे लाल रहे हैं जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे.”