Bihar

महंगाई को लेकर तेजस्वी यादव ने उठाई आवाज, सरकार को लिया घेरे में…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: देश भर में बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। खास कर गरीब वर्ग के लोग, जिन्हे सही से 2 वक़्त की रोटी भी उपलब्ध नहीं हो रही है। इसको लेकर विपक्षी दलों के नेता सरकार पर नारेबाजी करते रहते हैं। अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस मुद्दे पर सक्रीय हो गए हैं। उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये केंद्र सरकार को भी घेरे में ले लिया है।

फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये उन्होंने लिखा है कि एनडीए सरकार के सौजन्य से देश में महंगाई एक भीषण समस्या बन चुकी है. डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की क़ीमतें बढ़ाकर आम लोगों को भूखा मार देंगे। महंगाई को डायन बताने वाले आज इसे महबूबा समझ इससे चिपके बैठे है। सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को दूर कर ही नहीं पा रहे है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार की पूँजीपरस्त जनविरोधी नीतियों की मार ने निम्न व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल के दाम तो आसमान छू ही रहे थे, खाना खरीदने के साथ साथ खाना पकाना भी महँगा हो गया है। पिछले 8 महीनों में रसोई गैस के दाम 190 रुपये तक बढ़ गए हैं। पिछले 2 हफ्तों में 2 बार रसोई गैस के कीमत बढ़ाए गए. ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार और उसके विभाग कमर कस कर बैठ चुके हैं गरीबों का जीना मुहाल कर के दम लेंगे। तेजस्वी यादव ने कई अन्य मुद्दे को उठाकर सरकार को फेल बताया है। इसी के साथ तेजस्वी यादव ने कहा की हमें जितनी लड़ाई करनी पड़े हम तैयार हैं। महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी को लेकर सडको से सदन तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हम सरकार को इस तरह मनमानी नहीं करने देंगे।

Related Articles

Back to top button