
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर अपनी मांगो को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर रहते हैं। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के सामने 3 मांगे रख दी है। दरअसल तेजस्वी यादव पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद की 10वीं पुण्यतिथि में शामिल होने गोपालगंज जा रहे थे। इसी बीच पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजद के नेता डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह एवं लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की मूर्ति स्थापित करें।

दरअसल चिराग पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे। आपको बता दें कि रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली बरसी मनने वाली है। इस अवसर पर तेजस्वी यादव चाहते हैं कि इनकी जयंती पर राजकीय समारोह मनाया जाए साथ ही दोनों नेताओं की मूर्ति स्थापित की जाए।
रघुवंश बाबू की आखिरी मांग पूरी हो -तेजस्वी यादव
आपको बता दें कि रघुवंश प्रसाद ने अपने आखिरी समय में मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर ये मांग की थी कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम द्वारा झंडोत्तोलन किया जाए और बुद्ध के अंतिम भिक्षापात्र की वापसी हो। इसको ध्यान में रखते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से कहा है कि रघुवंश बाबू की आखिरी मांग पूरी की जानी चाहिए। साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी यादव पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद की 10वीं पुण्यतिथि में शामिल होने गोपालगंज जा रहे हैं जहां देवदत्त प्रसाद के बेटे ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया है।