Bihar

दलित बस्ती में तेज प्रताप यादव का भ्रमण, सरकार की निंदा करते हुए कहा, कैसी सरकार है, इनलोगों पर भी दया नहीं करती…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहे हैं। बुधवार को उन्होंने पटना के अदालतगंज, कमला नेहरू नगर दलित बस्ती में भ्रमण किया। लोगों ने तेज प्रताप से सरकार की कई शिकायतें की। तेज प्रताप ने भ्रमण कर कहा कि यहां का हाल बदतर है। लालू यादव के बाद यहां कोई देखने तक नहीं आया।

स्मार्ट सिटी के नाम पर दलितों को हटाना चाहती है सरकार

तेज प्रताप को वहां देख लोग उनकी नारा लगाने लगे। लोगों ने बताया कि सरकार स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हमें यहां से हटाना चाहती है। इसपर उन्होंने कहा कि तेज प्रताप के होते आपलोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। सरकार पहले आपलोगों के रहने की व्यवस्था करे फिर किसी को यहां से हटाने की बात करे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कुछ नहीं कर रही। वो पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

तेज प्रताप ने कहा, यहां की स्थिति चिंताजनक है

जब तेज प्रताप वहां के स्वास्थ केंद्र में गए तो अस्पताल खुला था मगर न वहां कोई डॉक्टर मौजूद थे और न वहां किसी नर्स को पाया गया। इसके बाद लोगों ने बताया कि किसी की तबीयत खराब होने पर उसे ठेले पर लाद कर पीएमसीएच ले जाया जाता है। यहां के हालात बहुत खराब है। साथ ही लोगों ने बताया कि यहां 1994 me जब आग लगी थी तब सरकार ने घर बनाने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन अब ये घर रहने लायक नहीं बचे हैं। कमरों की छत से बड़े बड़े टुकड़े नीचे गिरते रहते हैं। लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है। तेज प्रताप ने यहां की स्थिति को चिंताजनक बताया है।

Related Articles

Back to top button