Bihar

जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप, कहा उनकी नाराज़गी से मुझे कोई लेना देना नहीं

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल में सियासी सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है। तेज प्रताप यादव प्रदेश राजद कार्यालय पहुंचे थे। वहां पहुंचकर तेज प्रताप ने छात्र और युवा राजद नेताओं से मुलाकात की. इसी बीच छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव भी RJD कार्यालय पहुंचे। तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव के चैंबर में पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव भी बैठते हैं। तेज प्रताप यादव को वहां देख मीडिया वाले पहुंच गए और उनपर सवालों की बौछार होने लगी।

तेज प्रताप ने कहा, जगदानंद सिंह को मेरे चैम्बर में आना चाहिए था

इसी बीच मीडिया ने तेज प्रताप यादव से जगदानंद की नाराज़गी पर सवाल पूछ लिया। इस पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी कार्यालय आया था। मुझे अपना भतीजा समझ जगदानंद सिंह को मेरे चैंबर में आकर मुझसे मिलना चाहिए था, मगर वो नहीं आए। तेज प्रताप यादव के बयान से ये माना जा सकता है कि संगठन में कौन नाराज है, कौन खुश इससे उन्हें मतलब नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए काम करता हूँ। किसी की ख़ुशी या किसी की नाराज़गी से मुझे कोई खास लेना देना नहीं है।

तेज प्रताप यादव ने आकाश यादव को दी शुभकामनाएं

साथ ही आपको बता दें कि उनके खास साथी आकाश यादव ने आरजेडी छोड़कर लोजपा में शामिल हो गए थे। इस पर तेज प्रताप ने मीडिया से कहा कि अगर किसी को संगठन में इज़्ज़त न मिले तो कोई कैसे उस पार्टी में रह सकता है. सोशल मीडिया में आकाश यादव के बारे में गलत बातें चलाई गई। साथ ही आकाश यादव के लोजपा में शामिल होने पर तेज प्रताप ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी।वही दूसरी ओर जगदानंद सिंह भी राजद कार्यालय में मौजूद थे। जब मीडिया ने उनसे सवाल करना चाहा तो उनका गुस्सा साफ़ नज़र आ गया।

Related Articles

Back to top button