
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वो माँ-बाप का इकलौता बेटा था। माँ-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना शास्त्रीनगर थाना स्थित पटेल नगर के लालबाबू मार्केट का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान विश्वजीत आचार्या के रूप में की गई है जो अपने माँ बाप का इकलौता संतान था। विश्वजीत पुणे के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के थर्ड ईयर का छात्र था। माँ-बाप का कहना है कि वो लोग इलाज के लिए अस्पताल गए थे। घर लौटकर जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला उनका बेटा फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। माँ-बाप उसे इस हाल में देखकर चीखने चिल्लाने लगे।
परिजनों ने दर्ज नहीं करवाई शिकायत
मुहल्ले वालो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और परिजनों से पूछताछ करने लगी। हालांकि परिजनों ने अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।