जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दिल्ली मंगलवार को दिल्ली पहुंच गये। इससे होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में उनके शामिल होने की अटकले और तेज हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश से दिल्ली पहुंच रहे हैं। वह सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। ज्ञात हो कि इससे पहले पांच जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस को भी फोन कर के रामविलास पासवान की जयंति पर बातें की थी। इधर शाह और पशुपति के बीच हुई बातचीत से केंद्रीय मंत्रिमंडल में पशुपति के शामिल होने के खबरें और भी पुख्ता हो रही हैं। बता दें कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, जिसमें बिहार से सुशील कुमार मोदी, पशुपति कुमार पारस व आरसीपी सिंह के नाम शामिल होने बातें फिजा में तैर रही हैं।
Related Articles
Check Also
Close