
आरा : शिक्षक नियोजन में लाख सख्ती व नियम के बावजूद गड़बड़झाला पर विराम नहीं लग रहा है। रोस्टर को दरकिनार किया गया। अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद भी न तो इस पर विभागीय अधिकारी अभी तक ध्यान दे सके हैं, न परामर्शी समिति के पदाधिकारी।

भोजपुर जिले में संपन्न प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियोजन 2019-21 की काउंसलिग में गड़बड़ी प्रकाश में आयी है। रोस्टर वाले सीटों में काफी गड़बड़ी पकड़ में आई है।कक्षा 6 से 8 तक में शिक्षक नियुक्ति की तहकीकात में एक दर्जन गड़बड़ी के मामला सामने आए हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन में रोस्टर के अनुसार जो सूची जारी की गई है। नियोजन प्रक्रिया खत्म होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा एनआइसी पर अपलोड सूची में काफी अंतर है। विज्ञापन में जो सीटें दर्शायी गई हैं। बाद में एनआइसी पर अपलोड सूची और पहले की सूची में अंतर है। हालांकि इस बावत कई अभ्यर्थियों ने जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है। लेकिन अभी तक इस पर ठोस कदम उठाए जाने की जानकारी नहीं दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जो विज्ञापन जारी किया गया था और उसमें पदों की संख्या कोटिवार दिखाया गया था। जबकि काउंसिलिग के बाद जारी चयनित सूची में अंतर है।
शून्य रिक्ति पर शिक्षकों की हुई बहाली…
गड़हनी प्रखंड में सामाजिक विज्ञान विषय में ईडब्ल्यूएस कोटि में रिक्ति शून्य दिखाया गया है। लेकिन उसकी जगह दिव्यांग अभ्यर्थी को शिक्षक का चयन किया गया है। वहीं गणित विषय में ईडब्ल्यूएस कोटी में रिक्ति शून्य थी, उसकी जगह पर एक अभ्यर्थी को चयनित किया गया है। हिदी विषय में बीसी कोटी में रिक्ति शून्य है, लेकिन उसकी जगह पर एक अभ्यर्थी को चयनित किया गया है। अंग्रेजी विषय में ईडब्ल्यूएसएफ कोटी का पद शून्य था। उस पर एक अभ्यर्थी का नाम अपलोड सूची में दर्शाया गया है। उसी तरह ईबीसी कोटी के पद शून्य दर्शाया गया था, लेकिन उसकी जगह एक शिक्षक बहाली की गई है। अंग्रेजी विषय में बीसी कोटी में रिक्ति एक है। लेकिन चयनित अभ्यर्थियों की संख्या दो दर्शाया गया है। बिहिया प्रखंड में उर्दू भाषा में यूआरएफ कोटी में पद शून्य था, लेकिन उसकी जगह पर एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है। उर्दू भाषा में बीसी कोटी में पद शून्य था, लेकिन उसके जगह पर एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है। चरपोखरी में उर्दू भाषा में यूआर कोटी में पद शून्य दर्शाया गया था। लेकिन उस पर एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है। उदवंतनगर में गणित विषय में बीसी कोटी में शून्य पद था, उसकी जगह पर एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है। संदेश प्रखंड में उर्दू भाषा में यूआर कोटी में शून्य पद था, लेकिन उस पर दो अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
सहार प्रखंड में शून्य पद पर की गई बहाली…
सहार प्रखंड में स्नातक शिक्षक बहाली के पद पर काउंसिलिग में कोटीवार गड़बड़ी सामने आया है। शिक्षक काउंसिलिग में रोस्टर का पालन नहीं किया गया। अभ्यर्थियों की जो सूची भोजपुर जिला एनआइसी पर अपलोड किया गया है, वह विज्ञापन में जारी सूची से अलग है। अंग्रेजी विषय में यूआर कोटी के पद शून्य है। फिर भी उस पर चयन दिखाया गया है। उसी तरह अंग्रेजी में ही ईडब्ल्यूएसएफ कोटी के पद शून्य है। बावजूद उस पर एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है। सामाजिक विज्ञान विषय में यूआरएफ कोटी में पद शून्य था। उसकी जगह महिला अभ्यर्थी की बहाली की गई है। वहीं ईडब्ल्यूएस कोटी में पद शून्य था, लेकिन उसकी जगह पर एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है। संस्कृत विषय में एससी कोटी का सीट एक था। लेकिन सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थी को बहाल कर दिया गया है। जिसका नाम संस्कृत विषय की मेधा सूची में नहीं है। उर्दू भाषा में बीसी कोटी में पद शून्य था, लेकिन उसकी जगह पर एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है।