Bihar

रामविलास पासवान की जयंती पर पहुंचे संजय पासवान और रितलाल यादव, श्रद्धांजलि अर्पित कर क्या कहा, जानिए डिटेल…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज पहली बरसी है। इस मौके पर रामविलास पासवान के बेटे और लोजपा नेता चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, और कई अन्य नेताओं को इस कार्यक्रम में न्योता दिया है।

इस मौके पर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान और आरजेडी विधायक रितलाल यादव भी शामिल हुए। दोनों ने चिराग पासवान के श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास पर पहुंचकर स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। वहीं दूसरी ओर बरसी कार्यक्रम में अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं पहुंचने पर कई तरह की अटकलें शुरू हो गई थी। इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए BJP एमएलसी संजय पासवान ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी नहीं पहुंचे है, वो कभी भी आ सकते हैं। साथ ही रामविलास को याद कर भावुक होते हुए संजय पासवान ने कहा कि मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर स्वर्गीय रामविलास पासवान को पुष्प अर्पित किया है। नीतीश कुमार जी अचानक कुछ अनायास निर्णय करते है नीतीश कुमार इतना निष्ठुर नहीं हो सकते। वो कभी भी मौजूद हो सकते हैं।

वही दूसरी ओर मौके पर पहुंचे दानापुर के विधायक रितलाल यादव ने कहा कि हर तबके के लोग आज रामविलास जी को नमन करने पहुंचे है। उन्होंने कहा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। रितलाल ने बताया कि चिराग और तेजस्वी मिलकर बिहार को चलाएंगे। रितलाल ने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई मिलकर बिहार का भविष्य तय करेंगे।

Related Articles

Back to top button