
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: जदयू विधायक गोपाल मंडल अपनी शर्मनाक हरकत के कारण चर्चा में हैं। ट्रेन यात्रा में गंजी और under wear में घूमने और पैसेंजर के साथ गाली गलौज करने के मामले उनपर एफआईआर दर्ज किया गया है। इसपर कई नेताओं ने टिप्पणी कर गोपाल मंडल की निंदा की थी। अब गोपाल मंडल को लेकर विपक्षी पार्टी ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एवं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गोपाल मंडल की हरकतों को शर्मनाक बताते हुए उनपर कारवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि 2 सितंबर को राजेंद्र नगर से दिल्ली जा रही तेजस एक्स्प्रेस में जदयू विधायक गोपाल मंडल कपड़े उतारकर गंजी और under wear में घूम रहे थे। इनकी शर्मनाक हरकत देख जब दूसरे पैसेंजर ने उन्हें टोका तो वह गाली गलौज और मारपीट पर उतर आए। इसके बाद उस पैसेंजर ने गोपाल मंडल के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। पैसेंजर के नाम प्रहलाद पासवान बताया जा रहा है जो कि जहानाबाद का रहने वाला है।
गोपाल मंडल ने दी थी सफाई
हालांकि बाद में गोपाल मंडल ने अपनी हरकत पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरा पेट खराब था। मैं झूठ नहीं बोलता हूं, जो भी कहता हूं सच कहता हूं। मुझे यह बात स्वीकार लेने से मुझे फांसी नहीं हो जाएगी। दर्ज एफआईआर में प्रहलाद पासवान ने कहा कि गोपाल मंडल कपड़े उतारकर गंजी और under wear में घूम रहे थे। जब हमने उनसे कहा कि इस कोच में महिलाएँ और बच्चे भी मौजूद हैं। उनका तो खयाल कर लीजिए। कम से कम तौलिया ही पहन लीजिए। इसके बाद गोपाल मंडल और उनके साथी आग बबूला होकर मारपीट और गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं, प्रहलाद पासवान ने गोपाल मंडल और उनके साथियों पर यह भी आरोप लगाया है कि वो लोग शराब के नशे में चूर थे और मेरी सोने की अंगुठी और चैन भी खींच ली।
राजद और लोजपा नेता ने हमला बोला
इसपर राजद नेता ने टिप्पणी किया कि गोपाल मंडल की यह हरकत काफी शर्मनाक और चिंताजनक है। उन्होंने बिहार का नाम खराब कर दिया है। बिहारियों को हसी का पात्र माना जा रहा है। वही दूसरी ओर आशिर्वाद यात्रा पर निकले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को आरा पहुंचे। जब गोपाल मंडल की चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल ने मर्यादा की सीमा पार कर दी। उन्हें ट्रेन में मौजूद महिलाओं एवं बच्चों के बारे में सोचना चाहिए था।