
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: त्रिस्तरीय बिहार पंचायत चुनाव को लेकर खलबली तेज होने लगी है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में पहले चरण के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य में पहले चरण का चुनाव 24 सितम्बर को तय किया गया है। बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होगा
पहले चरण में पंचायत चुनाव राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होगा। गुरुवार से इन चुनाव क्षेत्रों में नामांकन शुरू हो जायेगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर होगी। साथ ही आपको बता दे की नामांकन पत्रों की समीक्षा 11 सितंबर तक होगी,जबकि 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस कर पाएंगे। उम्मीदवारो को चिन्ह 13 सितम्बर को जारी किये जाएंगे। वहीं दूसरी ओर 26 और 27 सितंबर को मतगणना के बाद परिणाम जारी होगा। पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में रोहतास के दावथ और संझौली, कैमूर के कुदरा, गया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका के धोरैया प्रखंड शामिल हैं।