
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बीते शनिवार को गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब गुजरात में नए मुख्यमंत्री कोण बनेंगे इसपर लोगों की नज़रें टिकी हुई है। गांधीनगर भाजपा ऑफिस में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी और अब यहां विधायक दल की बैठक चल रही है। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि विजय रुपाणी विधायक दल के नए नेता के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री आरसी फल्दु की गांधीनगर में अचानक मौजूदगी देखकर ऐसा माना जा रहा है कि सीएम पद के लिए उनका नाम सामने आ सकता है।
आपको बता दें कि विजय रुपाणी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी भाजपा ऑफिस में मौजूद हैं। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम भी इस पद के लिए सामने आ सकता है। गुजरात का नया CM तय करने के लिए हो रही मीटिंग में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद जोशी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ बतौर पर्यवेक्षक शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल ने भी इसपर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री बनना चाहिए जिसे पूरा गुजरात जानता हो।
सूत्रों के मुताबिक़ नए सीएम के चेहरे के रूप में कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमे दादरा नगर हवेली, दमन-दीव सीएम और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ाभाई पटेल, गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य चेहरों को इस पद की दावेदारी दी जाने की आशंका जताई जा रही है।