
संवाददाता : प्रशांत कुमार
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क मोतिहारी : देश के अन्य हिस्सों की भांति अब मोतिहारी जिले में भी वायरल बुखार ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है ।0 से 20 वर्षो के बच्चों में ये बुखार ज्यादा दिखाई दे रही है। आपको बता दें की अबतक सदर असपताल में 10 से 12 बच्चे इस वायरल बुखार से पीड़ित हो चुके हैं। अभी फ़िलहाल अभी 4 संक्रमित बच्चे सदर अस्पताल में भर्ती है। और जिला प्रसाशन ने सभी कारगर कदम उठाने की भी बात कहि है। जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख की जा रही है। इस खबर को पुष्टि करते हुए अस्पताल प्रबंधक विजय झा ने बताया कि अबतक यहां दस से बारह बच्चे इस बुखार से पीड़ित हो चुके है। जिनमे से 6 बच्चों का इलाज कर घर भेजा जा चुका है। फिलहाल बाकी बच्चों का इलाज लगातार जारी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी के प्रति सजग दिखाई दे रही है। और इस अस्पताल में इनके इलाज की समुचित ब्यवस्था भी की गयी है।
वहीं इस बीमारी के संबंध में जब द इंडिया टॉप के संवाददाता प्रशांत कुमार ने जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक से बात की तो, उन्होंने बताया कि इसके लिए पूरे जिले के अस्पताल को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। डॉक्टरों को इलाज के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने को कहा गया है। लोगो से अपील है कि अगर किसी बच्चे में इस बुखार के लक्षण पाए जाते है, तो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में लाये जहां उनके इलाज की समुचित ब्यवस्था किया गया है। ये बुखार काफी जानलेवा है। जो सुबह चार बजे के आसपास आता है व दो तीन घंटे के अंदर में गम्भीर रूप में धारण कर लेता है। इसलिए घर पर इलाज करने के बजाए अस्पताल लेकर अवश्य आये ताकि इलाज की समुचित हो सके।