
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: राजधानी पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक हाथ में पोस्टर लेकर अपनी किडनी बेचता दिख रहा है। दरअसल युवक ने इसपर अजीबो गरीब बात कही है। उसने बताया की उसके ससुरालवाले उसकी पत्नी से मिलने नहीं दे रहे। वह अपनी किडनी बेचकर अपने ससुरालवालों को देगा और अपनी पत्नी से मिलेगा।
युवक का नाम संजीव कुमार बताया जा रहा है। संजीव कुमार अपनी पत्नी से मिलने के लिए अपनी किडनी तक बेचने को तैयार है। दरअसल युवक के ससुरालवाले उसे उसकी पत्नी से मिलने नहीं रहे। पत्नी से मिलने के बदले ससुरालवाले युवक से पैसे मांगते हैं। युवक की परेशानी इस कदर बढ़ चुकी है कि वो अपनी जान तक देने को तैयार है। युवक का कहना है कि अगर ससुरालवाले पत्नी से मिलने नहीं देंगे तो वो अपनी जान दे देगा।
ससुरालवालों ने कराया पत्नी का गर्भपात
युवक ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया है। उसने कहा कि मैंने कई बार थाने में शिकायत की है मगर किसी ने इसपर कदम नहीं उठाया। इतना ही नहीं उसने ससुरालवालों पर भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी जब 4 महीने की गर्भवती थी, तब ससुराल वालों ने उसका जबरन गर्भपात करवा दिया। ससुरालवालों ने मारपीट के साथ गर्भपात कराने का केस भी उस पर दर्ज करा दिया है। युवक ससुरालवालों की हरकतों से काफी परेशान हो गया है।