Bihar

ललन सिंह ने कहा, अगर सीट शेयरिंग नहीं हुई तोह जदयू अकेले चुनाव लड़ेगी…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मुंगेर के बरियापुर प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे ललन सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश और मणिपुर में अगर सीट शेयरिंग नहीं हुई तोह जदयू अकेले चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव के लिए JDU तैयारियों में जुटी हुई है।

विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू है तैयार

आपको बता दें कि रविवार को जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी जिसमे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई थी। साथ ही यह बताया गया था कि जदयू उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मणिपुर में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जदयू विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी कर चुकी है। ललन सिंह ने बताया की उत्तर प्रदेश और मणिपुर में जदयू के साथ सीट शेयरिंग नहीं हुई तो पार्टी कमज़ोर नहीं पड़ेगी बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी। दरसल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुंगेर के बरियापुर प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे थे। जब मीडिया ने उनसे विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा की जदयू चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और अगर जरुरत पड़ी तोह अकेले भी चुनाव लड़ सकती है।

Related Articles

Back to top button