
आरा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के सितुहारी गांव में 6 जून को एक नाबालिक लड़का का अपहरण कर लिया गया। इस मामले को लेकर नारायणपुर थाना में पीड़ित महिला ने एफआईआर दर्ज कराने को आवेदन दिया था। लेकिन नारायणपुर थाना में पीड़ित महिला का आवेदन नहीं लिया गया। जब थाना से कोई कार्रवाई नही की गई, तब महिला ने अपने बेटे की बरामदगी के लिए एसपी के पास भी कई बार गुहार लगाई। लेकिन पीड़ित महिला के लड़के का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पीड़ित महिला सविता देवी ने बताया कि 6 जून को मेरे पड़ोसी शशिकांत पांडे और उमाकांत पांडे के द्वारा मेरे घर में घुसकर मारपीट किया था। इसके बाद मेरे पुत्र मनु कुमार को घर से जबरन उठाकर ले गया। 2 माह बीत जाने के बाद भी मेरे बेटे का एफआईआर दर्ज थाना में नहीं किया गया है और ना ही मेरे बेटे की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। मैंने चार बार एसपी को आवेदन दे दिया है। लेकिन इसके द्वारा भी यही आश्वासन दिया गया कि बच्चे की बरामदगी हो जाएगी लेकिन अब तक नहीं हुआ। 6 जून को नाबालिक लड़का पर चोरी और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए नारायणपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। दूसरी तरफ जब लड़का पक्ष के लोगों ने नारायणपुर थाना में अपहरण का केस दर्ज करने गए तो थाना में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया।