लोक जनशक्ति पार्टी में हुई टूट के बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों लोजपा में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती है. बयानों से एक दूसरे पर हमला करते रहने के बाद आज पहली बार बिहार में चाचा और भतीजे का ताकत प्रदर्शन दिखेगा. चिराग पासवान आज पटना आएंगे. रामविलास की कर्मभूमि और चाचा पारस के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से वो अपनी आर्शिवाद यात्रा शुरू करेंगे. वहीं दूसरी ओर पशुपति पारस खेमा आज पार्टी कार्यालय में रामविलास पासवान की जयंती मनाएगा. जिससे बिहार की सियासत आज गरमायी रहेगी.
रामविलास पासवान की जयंती पर आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने श्रद्धांजलि दी है. राजद के 25वें स्थापना दिवस समारोह का उद्धाटन लालू यादव ने दिल्ली से दिया. रजत जयंती समारोह के शुरूआत से पहले रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी गयी. चिराग पासवान ने कहा कि आज हाजीपुर से मैं ‘आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत कर रहा हूं. ये यात्रा बिहार के हर ज़िले से होती हुई गुजरेगी.इसका एक ही लक्ष्य है, सबके पास जाना और आशीर्वाद लेना. मुझे किसी को ताकत दिखाने की जरूरत नहीं है. ये यात्रा मैं अपनी संतुष्टि के लिए निकाल रहा हूं. रामविलास पासवान की जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया. पीएम मोदी ने उन्हें अपना मित्र व देश का सबसे अनुभवी सांसदों और प्रशासकों में से एक बताया. पीएम मोदी ने लिखा कि जन सेवा और दलितों को सशक्त बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. वहीं रामविलास पासवान की जयंती पर जदयू ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया है.पूर्व केन्द्रीय मंत्री को जदयू ने दलितों-शोषितों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाला प्रख्यात राजनेता बताकर उनकी जयंती पर नमन किया है.