Bihar

दुर्गा पूजा में पंडालों में कर पाएंगे माता के दर्शन, मगर प्रशासन द्वारा रखी गई यह शर्त . . .

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: दुर्गा पूजा में पंडाल बनाने को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। लोगों के मन में यह सवाल था कि इस साल दुर्गा पूजा में पंडालों में माता की मूर्ति स्थापित होगी या नहीं। इसको लेकर प्रशासन ने घोषणा कर दुर्गा पूजा में पंडाल बनाने एवं मूर्ति स्थापित करने की अनुमति दी थी। अब प्रशासन ने पूजा समितियों के सामने एक शर्त रख दी है।

कोरोना प्रोटोकॉल्स का करना होगा पालन

दुर्गा पूजा में पंडालों में मूर्ति स्थापित करने की अनुमति मिलने के बाद आयोजकों ने उत्साह के साथ तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच प्रशासन ने यह शर्त रखी है कि दर्ज पूजा के बीच कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करना अनिवार्य होगा। कोरोना के मामले में गिरावट जरूरत आई थी मगर कई राज्यों में तीसरी लहर का खतरा शुरू हो गया है। इसको देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गयी है और इस बार कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहती। प्रशासन ने आदेश दिया है कि सरकारी व्यवस्था के अलावा समितियों को सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी। अगर इसमें किसी तरह की लापरवाही देखी गई तो प्रशासन सख्त करवाई करेगी।

पंडालों के लाइसेंस में नहीं आएगी दिक्कत

प्रशासन ने यह भी कहा है की पूजा में पंडालों के लिए लाइसेंस लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही पहले जैसी बिजली की कनेक्शन भी दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर आयोजकों ने इस बार छोटे पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया है।बताया जा रहा है कि इस बार पंडाल की चौड़ाई और ऊंचाई 20-30 फीट तक रखा जाएगा।इसके अलावा मां दुर्गा की मूर्ति भी 5 से 10 फीट की होगी। कोरोना के तीसरी लहर को लेकर पूजा समिति के आयोजक भी जागरूक दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button