
THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने विधि व्यवस्था में सुधार के लिए करीब 25 इंस्पेक्टर व दारोगा रैंक के अफसरों के तबादले की सूची तैयार कर ली। है। सूची में नवादा व यातायात सहित आधा दर्जन थानों के थानेदार भी हैं। सर्किल इंस्पेक्टर भी है। निर्वाचन आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद जिलादेश जारी कर दिया जाएगा।
सूत्रों की माने तो हाल ही में थानेदार बनाए गए तीन थानाध्यक्षों को पुनः कनीय दारोगा बनाकर थानों में तैनाती की तैयारी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार पुलिस केन्द्र में पोस्टिंग की प्रतीक्षा में बैठे इंस्पेक्टर गौतम कुमार को सदर सर्किल का इंस्पेक्टर बनाए जाने की सूचना है।नवादा थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार को जगदीशपुर थाना का नया इंस्पेक्टर बनाने की तैयारी है। जबकि एएलटीएफ में कार्यरत इंस्पेक्टर अविनाश कुमार को नवादा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाए जाने की सूचना है। अविनाश कुमार इससे पूर्व टाउन थाना में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहे थे। सिकरहटा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को टाउन थाना व इमादपुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को पीरो में कनीय दारोगा के पद पर पदस्थापित किए जाने की सूचना है। दारोगा आशीष कुमार साह को पुलिस केन्द्र से सिकरहटा व दारोगा प्रभास कुमार को इमादपुर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी है।
महिला दारोगा लक्ष्मी पटेल कुमार धनगाई थाना से हटाकर महिला थाना का नया थानाध्यक्ष बनाए जाने की सूचना है। जबकि, पहले महिला थाना में कार्यरत कंचन कुमारी को धनगाई का नया थानाध्यक्ष बनाए जाने की खबर है। धोबहां ओपी में कार्यरत प्रभारी विपुल कुमार को कनीय दारोगा कोईलवर में पदस्थापित किए जाने की सूचना है। पुलिस केन्द्र में पोस्टिंग की प्रतीक्षा में बैठे दारोगा जयंत प्रकाश को धोबहां ओपी का नया प्रभारी बनाए जाने की सूचना है। सदर सर्किल इंस्पेक्टर रहे शशि शेखर चौधरी को डीआईयू के अलावा गोपनीय शाखा व चुनाव कोषांग का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने की तैयारी है। इसके अलावा यातायात थाना में कनीय दारोगा के पद पर कार्यरत दारोगा प्रदीप कुमार सरकार को यातायात थानाध्यक्ष बानाए जाने की तैयारी है।