बिहार में आज से अगले महीने 8 अगस्त तक के लिए अनलॉक-4 रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ही इसकी घोषणा कर दी थी। यह अनलॉक-4 बुधवार 7 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक लागू होगा। इसमें सरकार ने बड़ी रियायतें दी हैं। बिहार में अब 11-12वीं के सभी शिक्षण संस्थान और इससे ऊपर के कॉलेज 50% स्टूडेंट्स की उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इसके अलावा, सभी सरकारी कार्यालयों को सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दे दी गई है। इन कार्यालयों में वो बाहरी व्यक्ति आ सकेंगे, जिन्होंने कोरोना का टीका ले लिया है। सभी होटल और रेस्टोरेंट भी 50% बैठने की क्षमता के साथ खुल सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी सोमवार को ही दी थी। CM ने कहा था कि स्कूल-कॉलेजों में 18 वर्ष से ऊपर के स्टूडेंट्स के लिए वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था की जाएगी। अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
सभी क्लब/जिम और स्विमिंग पूल अब 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। इंडोर स्टेडियम भी खिलाडि़यों की प्रैक्टिस के लिए खुलेंगे। यहां वैक्सीन ले चुके लोग ही आ सकेंगे। सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
सभी सरकारी ट्रेनिंग कॉलेज भी 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
सरकारी आयोगों की परीक्षाएं अब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए ली जा सकेंगी। शिक्षा विभाग इस बारे में अलग से आदेश जारी करेगा।
अनलॉक-4 में शादी समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध में थोड़ी और छूट दी गई है। शादियों में अब 50 लोगों की अनुमति रहेगी। इसमें बारात, जुलूस और DJ नहीं रहेंगे। 3 दिन पहले नजदीकी थाने को सूचना देनी होगी। अंतिम संस्कार-श्राद्ध में भी 50 व्यक्तियों की अनुमति होगी। अनलॉक-3 के दौरान यह सीमा 25 थी।