
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवास की आज पहली बरसी है। इस मौके पर उनके बेटा चिराग पासवान ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने चिराग पासवान के आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। इसी बीच बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय रामविलास पासवान की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया।
आज राजनीतिक भेदभाव को नजरअंजाद कर कई नेता ने बरसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रामविलास पासवान के भाई और चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस भी आज चिराग पासवान के श्री कृष्णा पुरी स्थित आवास पहुंचे। लोजपा में 2 गुट होने के बाद से चाचा भतीजे के बीच तकरार आ गया है। पशुपति पारस के साथ लोजपा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सुरजभान सिंह भी श्री कृष्णापुरी स्थित चिराग के आवास पहुंचे हैं।
कई अन्य नेताओं के भी आने की जानकारी दी जा रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव भी थोड़ी देर में वहां शिरकत करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी है।