Bihar

Cyber Crime : KYC अपडेट करने के बहाने से किया कॉल, फ़ोन ऑफ करते उड़ गए खाते से मोटी रकम

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसी खबर आ रही है जहां आप भी हैरान हो जायेंगे। आपको बता दें की अभी इन दिनों साइबर अपराध की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रिटायर्ड अफसर के बैंक अकाउंट से हजारों रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें की अपराधी ने पहले मोबाइल हैक किया और फिर उसके बाद बैंक अकाउंट से रूपये की निकासी कर काफी आसानी से कर लिया। यह मामला राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाने का है।

साइबर अपराधियों ने आखहिरकार किसकी खाते से उड़ाए रुपये

साइबर अपराधियों ने पटेल नगर रोड नंबर 12 के रहने वाले परिवहन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी विनय शंकर तिवारी के बैंक खाते से 50 हजार रुपए की निकासी कर ली। उन्होंने बताया कि शातिरों ने उनका मोबाइल हैक कर निकासी कर ली। उनका खाता SBI Bank आशियाना नगर शाखा में खता खुला हुआ था। उन्होंने शास्त्रीनगर थाने और संबंधित बैंक में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।

परिवहन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी विनय शंकर तिवारी ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर पहले फोन आया। और फोन करने वाले ने खुद को SBI का अधिकारी बताया और कहा कि KYC अपडेट करने के लिए फोन किया हूँ। शंकर ने कहा कि मुझे लग गया कि फोन करने वाला फ्रॉड है। लेकिन इसके बाद मैंने फोन बंद करना चाहा तो मोबाइल हैक हो गया। फिर उन्होंने फोन ऑफ कर दिया। जब ऑन किया तो मोबाइल से सारा मैसेज डिलीट हो चुका था। मैसेज डिलीट देख विनय शंकर हैरान रह गए। बैलेंस चेक किया तब पता चला कि 50 हजार रुपए की निकासी हो चुकी है।

विनय शंकर बताया की मामले की शिकायत के बाद बैंक अधिकारी जांच करने की बजाय टालमटोल कर रहे हैं। बैंक का कहना है कि हमने किसी से ओटीपी शेयर किया है। लेकिन उन्होंने कहा कि मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया और मोबाइल हैक हो गया। हमने खुद OTP नहीं देखा तो दूसरे को क्या बताते ? पुलिस संबंधित बैंक से भी लगातार पूछताछ करेगी।

Related Articles

Back to top button