
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: खबर आर्यभट्ट विश्वविद्यालय से जुडी हुई है जहां बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्रों ने विवि के प्रशासनिक भवन को भी घेर दिया है। छात्रों द्वारा जमकर नारेबाजी की जा रही है। सुचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है।
पहले सेमेस्टर के छात्रों ने बताया कि उनका सेशन 15 महीने से लेट चल रहा है। उनके क्लास को भी ऑनलाइन ही संचालित किया गया है। जब बात एग्जाम की आई तब यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन एग्जाम लेने की सूचना जारी कर दी जिसके बाअद छात्र भड़क उठे। छात्रों का कहना था कि विवि की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज में भी ठीक से पढ़ाई भी नहीं हुई है। सिलेबस भी पूरा नहीं किया गया है। और अब ऑफलाइन तरीके से एग्जाम लेने की बात हो रही है। छात्रों में जमकर आक्रोश नजर आ रहा है।

छात्रों ने कहा, हमे सीधे अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाए
आक्रोशित छात्रों ने बताया कि हमारा सिलेबस भी पूरा नहीं कराया गया है ऐसे में ऑफलाइन एग्जाम लेना छात्रों के हित के खिलाफ है। विरोध कर रहे छात्रों का कहना था कि उनका पहले ही बहुत लेट हो गया है, ऐसे में परीक्षा की जगह सीधे अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाए। छात्रों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले को शांत करने में जुटी हुई है।