Bihar

ऑटो और बाइक की आमने – सामने टक्कर, नवजात की मौत के साथ 7 लोगों की हालत गंभीर

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क बगहा : पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में भीषण सड़क हादसे में 6 माह की बच्ची की मौत हो गयी। तो वहीं 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है। इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो और बाइक की आमने – सामने टक्कर हुई थी, जिसमें 6 माह की बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है।

यह घटना के दौरान बगहा – बेतिया मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आपको बता दें की यह घटना बसवरिया की बताई गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही चौतरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां कुल 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि घायलों में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है की ऑटो सवार सभी यात्री लौरिया स्थान जा रहे थे, तभी बसावरिया के पास अचानक एक बाइक ऑटो के सामने आ गया। जिससे दोनों की आमने – सामने भिड़ंत हो गयी।

डॉक्टर का कहना है की बाइक सवार एक महिला और ऑटो सवार यात्रियों की हालत काफी नाजुक बतायी गयी है। जिन्हें बेतिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद ऑटो का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

Related Articles

Back to top button